300 Units Of Electricity Free : 1 करोड़ घरों को मिलेगी 300 Unit फ्री Solar बिजली, जाने पूरी जानकारी!

300 Units Of Electricity Free :

हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी बजट में अनाउंस किए गए इस स्कीम के बारे में सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है। इसलिए यह आर्टिकल को अंत तक पड़ना होगा।

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री ने यह अनाउंस किया कि केंद्र सरकार (Central government) की प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojana) के तहत देश भर में 1 करोड़ घर पर Solar Panel लगवाएं जायेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रूफ टॉफ सोलर योजना (Roof Top Solar Scheme) भारत सरकार की एक ऐसी योजना है जिसके तहत लगभग 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट तक बिजली फ्री में दी जाएगी। जिसके लिए 18000 करोड़ का फंड एलान किया गया है।

आपको यह भी बता देकि यह योजना Pradhan Mantri Suryoday Yojana के तहत लाभ दिया जाने वाला है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोअर और मिडिल क्लास इनकम वाले घरों में इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइड करना है।

इस योजना की घोषणा के वक्त प्रधानमंत्री ने बोला कि 1 करोड़ घरों में Roof Top Solar System लगेंगे। यदि आपके घर की बिजली का बिल 2,500 हजार से लेकर 3000 का आ रहा है तो,

यह घटकर 8 रुपये प्रतिदिन यानी 2240 महीना हो सकता है इसके लिए आपको घर पर 3 kilowatt यानी कि 3kw का Roof Top Solar System लगवाना होगा।

इस 3kw Solar System लगवाने का खर्च ₹72000 है, सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबित 3 किलोवाट के प्लांट के लिए प्रोजेक्ट कॉस्ट करीब 1.26 लाख होती है। इसमें से सरकार 54000 के सब्सिडी देती है।

इस योजना के फायदे

  • यह योजना ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में मदद करेगी
  • यह योजना लोगों को बिजली के बिलों में बचत करने में मदद करेगी
  • यह योजना पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मददगार साबित होगी

कोण कोण कर सकता है आवेदन

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले की सालाना इनकम 1 लाख या 1.5 लाख से कम होनी चाहिए
  • घर के छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल (solar panel install) करने की जगह होनी चाहिए।

डॉक्यूमेंट क्या-क्या लगेंगे

  • आधार कार्ड
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर
  • बिजली का बिल
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ

इसमें अप्लाई कैसे कर सकते हैं?

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अब स्टेट चुनना है उसके बाद इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को सिलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपके बिजली बिल पर आपको अकाउंट नंबर लिखा होता है उसको डालना होगा।
  • उसके बाद आपको नाम एड्रेस मोबाइल ईमेल वगैरह सब देना होगा।
  • जो भी डिटेल्स आपसे फॉर्म में मांगी जाएंगी वह सब आपको देना होगा। जैसे ही आपको अप्रूवल मिलता है।
  • आप तुरंत ही किसी रजिस्टर्ड डिस्कॉम यानी कि पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से सोलर प्लांट इंस्टॉल करा सकते।

सूचना –

  • देखिये आज कल इन सभी योजनाओं को लेकर कई फोर्ड किये जा रहे है। जिससे बहुत से लोगो को बड़ा नुकसान हो रहा है, इसलिए यदि आपको कोई कॉल करके योजना का लाभ लेने को कहे या फिर किसी तरह की पैसे की मांग करे तो उन्हें मना कर दे। किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट सेही आवेदन करे।

इसेभी पढ़िए – Exide Company का 4kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1KW solar System लगाने का खर्चा ! UTL 7kw Solar System लगवाने का खर्चा ! 3 किलोवाट Solar Panel की कीमत क्या हैं? 5kw Solar System की कीमत और Subsidy की जानकारी ! भारत की पहली Solar Car